Tik Tok: टिकटॉक बंद होगा या नहीं, अमेरिका और चीन की बातचीत में टला फैसला

Tik Tok: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत स्पेन के मैड्रिड में हो रही है।

अमेरिका की तरफ से वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर इसमें शामिल हैं, जबकि चीन की तरफ से डिप्टी पीएम लिफेंग बातचीत कर रहे हैं।

इस बातचीत के बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर बड़ी बात कही है। अमेरिका में चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक की डेडलाइन जनवरी 2025 तक थी,

लेकिन बाद में इसे 17 सितंबर तक बढ़ा दिया गया। अब सवाल है कि क्या टिकटॉक अमेरिका में बंद हो जाएगा या नहीं।

ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक चलेग या नहीं, यह पूरी तरह से चीन पर निर्भर है। उन्होंने यह भी कहा कहा कि बच्चों को टिकटॉक बहुत पसंद आता है। पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की कंपनियां टिकटॉक खरीद सकती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें नियमों के तहत इजाजत लेनी होगी। इसी वजह से यह प्रक्रिया धीमी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *