The Sabarmati Report: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हाल में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी और उसकी प्रशंसा की।
पुरी ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और अमूल वी मोहन के साथ दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी, गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ 27 फरवरी, 2002 को हुई घटना पर आधारित हैं। फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा सहित कई बीजेपी शासित राज्यों में कर-मुक्त घोषित कर दिया गया है।
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा कि “इतने आदरणीय लोग देख रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी भी है और थोड़ा-सा डर भी है कि इनको कैसा लगेगा। लेकिन दिल से बनाई गई फिल्म है, फेक्चुअल फिल्म है। एक ऐसी असली घटना पर है जिसे लोगों ने हादसा कह दिया था, तो मुझे लगता है कि लोगों को ये फिल्म पंसद आएगी। बट, अब इन पर है इनको कैसी लगती है।”
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि “मैं चाहता हूं कि आप फिल्म देखें। मुझे लगता है कि इस फिल्म के जरिए लोगों के सामने असलियत आएगी, ये बहुत शक्तिशाली फिल्म है। विरोधियों को अपने दर झांककर देखना चाहिए कि वे कहां पर हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमें फिल्म के बाद नहीं तो कम से कम इंटरवल में चर्चा करनी चाहिए, ये अनुचित होगा। “