Tesla Showroom: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में ये महीना कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। शहर में मशहूर कार कंपनी टेस्ला का पहला पॉप-अप एक्सपीरियंस सेंटर खुला है। यहां टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखी जा सकती हैं। एको ड्राइव सर्विस सेंटर में लॉन्च किए गए पॉप-अप सेंटर में चार मॉडल रखे गए हैं। यहां आगंतुकों को गाइडेड टूर, इंटरैक्टिव डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी जा रही है।
पहले दिन कई आगंतुकों ने गाड़ी की उन्नत तकनीक और प्रदर्शन की तारीफ की। उनका मानना था कि ऊंची कीमत के बावजूद, ये गाड़ियां खरीदने लायक हैं। टेस्ला भारत के प्रमुख तकनीक केंद्रों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाह रही है। बेंगलुरू में ये पहल उसी कोशिश का हिस्सा है।
टेस्ला से जुड़े लोगों के मुताबिक बेंगलुरू में टेस्ला के आने से संभावित खरीदारों में काफी उत्साह है। पहले ही दिन कुछ बुकिंग भी हुई है। बेंगलुरू में लोग टेस्ला की गाड़ियों से 31 जनवरी तक रूबरू हो सकते हैं। इस दौरान कार प्रेमियों को इन इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक के बारे में जानने-समझने के मौके मिलेंगे।