Supreme Court: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि नए आपराधिक कानूनों के तहत किसी भी शिकायतकर्ता को तीन साल के अंदर सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।
वे गुजरात के गांधीनगर में अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि “हमने 10 साल में जम्मू कश्मीर, उत्तर-पूर्व और नक्सल इलाकों में हिंसा में 70 फीसदी की कमी लाई है। 70 फीसदी बड़ी संख्या है।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि तीन आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद देश के किसी भी थाने में जो एफआइआर होगी, उसका सुप्रीम कोर्ट तक न्याय तीन साल के अंदर न्याय मांगने वालों को उपलब्ध हो जाएगा।”
इसके साथ ही कहा कि “सालों से तीन क्षेत्र बहुत डिस्टर्ब माने जाते थे। कश्मीर, उत्तर पूर्व और नक्सलवाद वाले एरिया। इन तीनों क्षेत्र में हमने सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार किया है। विगत 10 साल के आंकड़ें और इसके आगे के 10 साल आंकड़ों का तुलनात्मक अभ्यास करें तो लगभग 70 प्रतिशत हिंसा कम करने में सफल रहे हैं। मैं मानता हूं ये बहुत बड़ी उपलब्धि 70 प्रतिशत हिंसा कश्मीर, पूर्वोत्तर, वामपंथी उग्रवादी क्षेत्र के अंदर कम करने में सफल रहे।”