Summer: गर्मी में शहर से लेकर गांव तक बढ़ी एयर कंडीशनरों की मांग

Summer: देश भर में गर्मी बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशनर की बिक्री और मांग बढ़ रही है – खास तौर पर टियर-थ्री और टियर-फोर शहरों में। बिहार के जहानाबाद में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें एयर कंडीशनरों से भरी हुईं हैं। दुकानदारों का कहना है कि बिक्री पहले ही बढ़ चुकी है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाएगा, बिक्री और बढ़ने की उम्मीद है।

अक्षय कुमार, दुकानदार “पिछले बार से ज्यादा एसी का सेल होने वाला है अभी तो शुरुआत है। अभी तो गर्मी पीक पर नहीं आया है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगा वैसे-वैसे और सेल एसी का, कूलर का, फ्रिज का सब चीज का पंखा का और बढ़ने वाला है।

सादिक अनवर, एग्जीक्यूटिव, फाइनेंस कंपनी “गर्मी का शुरुआत है सबसे ज्यादा जो डिमांड में है एसी है कूलर है पंखा है ये सब चीज है। इस साल अभी तो बेहतर है पिछले साल से अभी तक। अभी जस्ट तो शुरुआत है। अभी और भी महीना मई है जून है वगैरह आने वाला है। पहले से बेहतर है पिछले साल से बेहतर है।

कई लोगों के लिए एयर कंडीशनर खरीदना अब दिखावा नहीं बल्कि जरूरत है, क्योंकि हर बीतते दिन के साथ गर्मी असहनीय होती जा रही है। अमरेश कुमार, ग्राहक “मैं एसी लेने आया हूं। थोड़ा ज्यादा गर्मी बढ़ती जा रही है। इसलिए लेने आया हूं। पंखा से काम काम नहीं चल रहा था तो एसी लेने आया हूं। मन किया तो चले आए यहां पर। यहां काफी अच्छा लग रहा है। कुछ डिस्काउंट मिलेगा।))

उत्तर प्रदेश के औरैया में एयर कंडीशनर की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है। इसकी वजह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से मांग बढ़ना एक प्रमुख कारण है।

रोहित, मैनेजर, वैल्यू प्लस शॉप “डिमांड तो बहुत अच्छी है मार्केट में इस समय और लगातार बढ़ ही रही है डिमांड। इस समय जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है उसकी दोगुनी तेजी से एसी सेल आउट बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड एसी और फ्रिज की है इस वक्त। बहुत अच्छी डिमांड है। औरेया में तो सिटी में तो बहुत अच्छा डिमांड है ही लेकिन उसके साथ में आसपास के देहात में भी एसी बहुत अच्छा जा रहा है। केवल औरेया जिले की बात नहीं कर रहा हूं। मैं आसपास गांव में भी बहुत अच्छा एसी जा रहा है और औरेया में तो बहुत भयंकर डिमांड है।”))

एसी बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक छोटे शहरों और कस्बों में बिक्री बढ़ रही है क्योंकि मांग महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक में है। बी. त्यागराजन, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्लू स्टार “पिछले साल, ब्लू स्टार टियर 3, 4, 5 के लिए एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेशन उत्पादों को मिलाकर, ये 65 फीसदी से ज्यादा है। असली वृद्धि यहीं से आ रही है और पिछले साल इसकी वृद्धि 25 फीसदी से ज्यादा थी।”))

मैन्युफैक्चरों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बिजली आपूर्ति के साथ-साथ उपकरणों का बेहतर होना भी बिक्री में बढ़ोतरी की एक अहम वजह है। बी. त्यागराजन, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्लू स्टार “भारतीय उपभोक्ता इसका उपयोग रात में कर रहा है, उसे दिन के समय की चिंता नहीं है, टियर 3, 4, 5 में खास कर। एनर्जी लेवलिंग स्कीम के कारण बिजली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। एसी में खपत की जाने वाली बिजली में नाटकीय रूप से कमी आई है, वर्ष 2000 में यदि आपने एसी खरीदा था और यदि आप आज एसी खरीद रहे हैं, तो ये खपत की गई बिजली का केवल 20 फीसदी ही खपत करता है।”

देश के कई भागों में इस वक्त भीषण गर्मी और सामान्य से ज्यादा तापमान है। इस वजह से ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में एयर कंडीशनर की बिक्री और बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *