Stock market: मेक्सिको और कनाडा पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला एक महीने के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से वैश्विक शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल रहा जिससे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।
निवेशकों की नजर अब सात फरवरी को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से जुडी बैठक पर रहेगी. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,397 अंक बढ़कर 78,583 पर जबकि एनएसई निफ्टी 378 अंक चढ़कर 23,739 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक से लार्सन एंड टुब्रो, अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा चढे जबकि आईटीसी होटल्स, ज़ोमैटो, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरे।
सेक्टोरल मोर्चे पर एफएमसीजी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स मजबूत रहे। बैंक, वित्तीय सेवाएं, तेल एवं गैस, बिजली, स्वास्थ्य सेवा और मेटल सेक्टर के शेयरों ने शेयर बाजार की गति की अगुवाई की।
जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट सहित सभी एशियाई बाजार बढत के साथ बंद हुए। शंघाई में बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।
यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,958 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी बेची।