Stock market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए, हेवीवेट आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी और एशियाई मार्केट के ट्रेंड को देखते हुए बाजार में कई दिनों से चली आ रही गिरावट पर रोक लग गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 602 अंक बढ़कर 80,005 पर जबकि एनएसई निफ्टी 158 अंक चढ़कर 24,339 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील सबसे ज्यादा बढत में रहे, वहीं एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरे।
बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल और मीडिया सेक्टर शेयरों में सबसे ज्यादा बढत रही। जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग के हैंग सेंग समेत ज्यादातर एशियाई बाजार बढत में रहे जबकि इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाज़ार मिले जुले रुख़ पर कारोबार कर रहे थे, वॉल स्ट्रीट भी शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,036 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।