Stock Market: शुरुआती कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,527 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी भी 32 अंक बढ़कर 23,590.40 अंक पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 0.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जो 226.02 अंक ऊपर रहा, जबकि निफ्टी में 0.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
बेंचमार्क सेंसेक्स पहली बार 77,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी ने नया शिखर छुआ, क्योंकि प्रमुख इक्विटी सूचकांक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस जैसे सूचकांक प्रमुखों में तेजी की वजह से रिकॉर्ड तोड़ बढ़त पर रहे।
लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 308.37 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर 77,301.14 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 2,167 शेयरों में तेजी रही, 1,836 में गिरावट आई और 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।