Stock market: शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 2,303 अंक चढ़ा

Stock market: स्थानीय शेयर बाजारों ने जोरदार वापसी की और बीएसई सेंसेक्स 2,300 अंक से ज्यादा की छलांग लगा गया। एनएसई निफ्टी भी 735 अंक की बढत में रहा, लोकसभा चुनाव नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण शेयर बाजार में कल बड़ी गिरावट आई थी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,303.19 अंक यानी 3.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय ये 2,455.77 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 785.9 अंक तक चढ़ गया था।

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी खरीदारी से बाजार में तेजी आई। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 543 सदस्यीय लोकसभा में 272 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है लेकिन बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई और सरकार बनाने के लिए उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा।

चुनाव आयोग ने सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इसमें बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘राजनीतिक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित होने के साथ बाजार में चौतरफा लिवाली से तेजी लौटी। हालांकि, सभी की नजर सरकार के गठन और इस सप्ताह आने वाली मौद्रिक नीति पर होगी।’’

सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर मुनाफे में रहे। इंडसइंड बैंक सात फीसदी से ज्यादा लाभ में रहा। इसके अलावा टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

एशिया के बाकी बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढत में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा, अमेरिकी बाजार बढ़त में रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *