Stock Market: शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को तेजी देखी गई। वजह थी, सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में जोरदार बढ़त। बढ़त आईटी सेक्टर में भी रही। इंफोसिस के अनुमान के मुताबिक वित्तीय साल 2026 में राजस्व में बढ़ोतरी थी। आईटी शेयरों में उसकी सबसे ज्यादा बढ़त थी।
हालांकि वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनावों की वजह से निवेशकों पर दबाव बना रहा। कुल मिलाकर बाजार में बढ़त सीमित रही। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83 हजार 570 पर, जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 28 अंक चढ़कर 25 हजार 694 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा फायदे में रहे। इटरनल लिमिटेड, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सन फार्मा और मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
क्षेत्रीय स्तर पर, आईटी और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ सामान, पूंजीगत सामान, फार्मा और बिजली शेयरों से बाजार की गति सुस्त हुई। एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी फायदे में बंद हुआ।
शुक्रवार को यूरोप के बाजार ज्यादातर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को जमकर बिकवाली की। उन्होंने 4 हजार 781 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे। महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के कारण गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे।