Srinagar: देश की रक्षा और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों की याद में श्रीनगर के लाल चौक में बनाया जा रहा बलिदान स्तंभ जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा ये स्मारक स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, स्मारक का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जून 2023 में जब जम्मू कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर आए थे, तब इस स्तंभ का दौरा भी उन्होंने किया था। डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि “15 अगस्त हमारे लिए बहुत जरूरी दिन होता है, आप जानते ही है पूरे देश के लिए और यहां भी इसका पूरा उत्साह है। जैसा हमने पिछली बार देखा है आप लोगों ने भी उसमें पूरा सहयोग दिया कि लोग कैसे उसमें बढ़-चढ़कर पार्टिसिपेट करने आए। जहां अभी हम खड़े हैं बलिदान स्तंभ ये हमारी तरफ से उन सभी को श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर इस देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।”