Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के साथ तीर्थयात्रियों का 42वां जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
डोडा जिले के डेसा इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत समेत हाल की आतंकवादी घटनाओं के बाद बेस कैंप के आसपास और यात्रा के रास्ते पर सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है।
शिव भक्तों ने कहा कि वे उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए किए गए इंतजामों से खुश हैं, 11 तीर्थयात्री गाड़ी से सुबह-सुबह बालटाल, सोनमर्ग के लिए रवाना हुए।
29 जून को शुरू हुई 52 दिन की तीर्थयात्रा 19 अगस्त तक चलेगी, इस रक्षाबंधन भी है। अधिकारियों के अनुसार, इस साल पांच लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के दर्शन किए है। तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड करता है।
तीर्थयात्रियों ने कहा कि “यहां का जो अरेंजमेंट्स कर रखी है मिलिट्री वालों ने बहुत ही अच्छी कर रखी है। खाना-पीना, चाय और किसी भी टाइम आए जैसे हम ही कल आए थे। लेकिन जैसे खाने की टाइमिंग होती है पांच बजे तक, लेकिन ये है कि हमारे लिए अरेंजमेंट कराया खाने का भी और बाद में हमको चाय भी दी और ये है कि अच्छे अरेंजमेंट्स है इनके। सिक्योरिटी बहुत अच्छा है और काफई मददगार है। किसी भी समय कोई भी जरूरत है तो आगे रहते हैं, काफी अच्छा है और अच्छा लगेगा यहां पर आकर।”