Srinagar: श्रीनगर के पंथा बेस कैंप से 64 तीर्थयात्रियों का 35वां जत्था कड़ी सुरक्षा के अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ, अधिकारियों के मुताबिक यह जत्था बालटाल और चांदवाड़ी रूट से यात्रा कर रहा है।
तीर्थयात्रियों के 35वें जत्थे में सोनमर्ग के लिए तीन गाड़ियों में उन्नीस यात्री और पहलगाम के लिए चार गाड़ियों में पैंतालीस यात्री रवाना हुए। उन्होंने बताया कि इस साल की यात्रा पहले ही पिछले साल के 4.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इससे अब तक 4.7 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अभी भी रोजाना करीब 5,000 तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आ रहे हैं, यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त तक चलेगी। तीर्थयात्रियों का कहना है कि “दो दिन पहले आया था इधर श्रीनगर एयरपोर्ट से उधर से पहले एक दिन हम इधर घूमे है सो अच्छा है बीएसएफ और सिक्योरिटी फोर्स का अरेंजमेंट या कुछ भी। कोई तकलीफ नहीं हुई हमें। बहुत सिक्योर फीलिंग हुई। पहले इधर आने के पहले थोड़ा दिमाग में आया था श्रीनगर जा रहे है कैसे होगा पर पूरी अरेंजमेंट ऐसी है कि बहुत सिक्योर और किधर भी जा सकते है। इधर फ्री से हमें पूरा घुमाया इधर और बेस कैंप में भी अरेंजमेंट अच्छा है और प्रेम भवन नाम से एक बिल्डिंग भी बनाया है वो यात्रियों के लिए।”
इसके साथ ही कहा कि “हम दो दिन से यही पर है श्रीनगर में, तो हमारी यात्रा यहां पर बहुत अच्छी है, सिक्योरिटी भी बहुत अच्छी है सारी चीजों की बहुत साफ-सफाई सब एकदम फर्स्ट क्लास है। यहां बहुत अच्छा लगा हमें आ कर, आज हमारी अमरनाथ की यात्रा है हम बालटाल से चढ़ेंगे पैदल जाएंगे और चढ़कर वापस यही आएंगे और फिर यहीं से जाएंगे।”