Srinagar: कश्मीर में अब भी तेज गर्मी पड़ रही है, लिहाजा शिक्षा विभाग ने आठ जुलाई से घाटी के स्कूलों के लिए 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है, सीनियर सेकेंडरी तक के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को 17 जुलाई तक छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है।
छुट्टी के ऐलान से छात्र राहत महसूस कर रहे हैं, छात्रों का कहना है कि बहुत तकलीफ होती है,आज कल, स्कूल में, इतना भारी बैग होता है। स्कूल वाले बहुत पढ़ाते हैं, बहुत ज्यादा इग्ज़र्शन भी करवाते हैं। ऐसी हालत में समर वेक्शन हमें एक्सटेंड होनी चाहिेए और हमें ज्यादा आराम मिलना चाहिए।
गर्मी में तो स्कूल जाना पड़ता है, क्योंकि एग्जाम भी होते हैं, एग्जाम के लिए प्रिपेयर भी करना होता है। एग्जाम के लिए जाना भी होता है, सिर को भी कवर करना होता है, सरकार ने एक जुलाई तक समर वेकेशन निकाली थी। हमें लगा कि सरकार आगे निकालेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह जुलाई में 25 साल में सबसे ज्यादा तापमान रहा है, छात्रों की शिकायत है कि तेज गर्मी की वजह से वे क्लास में ध्यान नहीं दे पाते हैं।
मौसम विभाग ने पांच या छह जुलाई से जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर रुक-रुक कर और कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। सात जुलाई को भी बूंदाबांदी हो सकती है, हालांकि आठ से 10 जुलाई तक गर्म और उमस भरे मौसम के आसार हैं।