Srinagar: जम्मू- कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सालाना अमरनाथ तीर्थयात्रा की औपचारिक शुरुआत के लिए आयोजित “प्रथम पूजा” में हिस्सा लिया।
मनोज सिन्हा ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की प्रार्थना की, श्राइन बोर्ड हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ मौके पर पवित्र गुफा में ‘प्रथम पूजा’ का आयोजन करता है।
मनोज सिन्हा ने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए खास बंदबस्त किया है, इस साल अमरनाथ धाम की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए सालाना यात्रा 29 जून से शुरू होगी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बैंक, वेबसाइट, एप्लीकेशन या अमरनाथ पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पिछले साल 4.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने तीर्थयात्रा की और गुफा मंदिर के अंदर प्राकृतिक रूप से बने बर्फ-शिवलिंगम के दर्शन किए।