Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर में होंगे, इस दौरान वह लोगों को संबोधित करेंगे और योग सेशन में शामिल होंगे।
जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, मोदी 20 जून को शाम करीब छह बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में ‘एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जे एंड के’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वह जम्मू-कश्मीर में कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, प्रधानमंत्री 21 जून को सुबह करीब 6:30 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।