Siliguri: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ‘कीर्तन मेला’ की शुरुआत हुई, इसे इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस या इस्कॉन ने आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर से कृष्ण भक्त सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में पहुंचे हैं, कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार, कीर्तन मेला विश्व शांति का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है।
इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी नाम कृष्ण दास ने कहा कि “हम लोग का आज से शुरू हुआ, तीन दिन तक कीर्तन मेला चलेगा। ये सेकेंड टाइम कीर्तन मेला का आयोजन हो रहा है, इस्कॉन सिलिगुड़ी की तरफ से। ये हम लोग विश्व शांति के लिए कीर्तन मेला का आयोजन किया है। 10 देशों से भक्त लोग आया है। लगभग 40 भक्त कीर्तन के लिए आया।
कार्यक्रम में आए एक कोलंबियाई श्रद्धालु ने बताया कि मेले में भाग लेने का उनका मुख्य मकसद दुनिया भर के दूसरे श्रद्धालुओं के साथ जुड़ना है। श्रद्धालु वृंदाबन चंद्र दास ने बताया कि “इस कीर्तन मेले में आने का मेरा उद्देश्य अफ्रीका, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और एशिया सहित दुनिया भर के लोगों से जुड़ना है, जो विश्व शांति के लिए एक साथ आ रहे हैं।