Sikkim: उत्तरी सिक्किम में भारी बारिश की वजह से हाइवे बंद और जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने के बाद सैलानी फंसे हुए हैं। फंसे हुए सैलानियों को निकालने के लिए प्रशासन ने सेना का सहारा लिया, वहीं प्रशासन की मदद करने के लिए त्रिशक्ति कोर के जवानों ने राहत अभियान चलाया।
पिछले हफ्ते लैंडस्लाइड और बारिश की वजह से मंगन जिले के लाचुंग और आस-पास के इलाकों में 1,225 सैलानियों को सिक्किम प्रशासन ने मंगलवार को रेस्क्यू किया। इनमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी।
मेडिकल टीमों ने मेडिकल हेल्प बूथ बनाए हैं, ताकि जरूरतमंद निवासियों और सैलानियों को मेडिकल सुविधाएं दी जा सकें, सभी जरूरतमंद लोगों को राशन और दूसरे जरूरी सामान भी मुहैया कराए जा रहे हैं।
भारतीय सेना के इंजीनियर कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जनशक्ति और स्टोर उपलब्ध कराकर बीआरओ को मदद दे रहे हैं।