Shimla: सरकार द्वारा लगातार दिए जा रहे संरक्षण के कारण प्रदेश माफिया के गिरफ्त में है और भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि ये सरकार माफिया द्वारा ही चलाई जा रही है। आदेश आ गया है 18 होटलों को बंद करने का, मैं माननीय मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जैसे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मामले में वो अपील में जाएंगे। तो क्या इस मामले में भी अपील में जाएंगे या कोर्ट के निर्णय का सहारा लेकर ही ये 18 होटल अपने मित्रों को लीज पर दे देंगे।”
हिमाचल प्रदेश में घाटे में चल रहे होटलों को बंद करने के हाई कोर्ट के आदेश पर बीजेपी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने सब कुछ माफिया के हवाले कर दिया है।
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल हाई कोर्ट ने बुधवार को राज्य में घाटे में चल रहे 18 होटलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने एक जल विद्युत कंपनी को राज्य सरकार के बकाए के मामले में दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को कुर्क कर लिया था।
उन्होंने कहा कि “हाईकोर्ट के आदेश से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार सभी सेक्टरों में विफल रही है। बीजेपी लगातार कहती रही है कि ये कांग्रेस सरकार माफिया के प्रभाव में काम करती है। सरकार माफिया को संरक्षण देती है। राज्य माफिया के नियंत्रण में है।”
बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए जा रहे निर्णयों से ये साबित होता है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस की सरकार हर फ्रंट पर फेल है। हर क्षेत्र में विफल हुई है। और हर दृष्टि से नाकाम सिद्ध हो रही है। भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि ये सरकार माफियाराज के दवाब में काम करती है।”