Shimla: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला समेत कई हिल स्टेशन में इस साल नवंबर के महीने में औसत से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। एक्सपर्ट इस गर्मी की वजह पश्चिमी विक्षोभ को मानते हैं, उनका कहना है कि इस साल बारिश कम हुई है और मौसम भी काफी शुष्क है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दस दिन तक इसी तरह गर्मी रहने की उम्मीद है, मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में नवंबर के दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश का अनुमान है। आईएमडी मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने कहा कि “कुछ दिनों से टेंपरेचर हम लोग नॉर्मल से तीन से चार डिग्री ज्यादा देखे गए हैं। इसका मुख्य कारण ये है कि इसमें काफी ग्रोथ है, हिमाचल प्रदेश में कहीं पर भी बारिश नहीं देखी गई है। आसमान साफ बना हुआ है, जिसकी वजह से नॉर्मल टेंपरेचर में बढ़ोतरी देखते को मिली है। कोई में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमाचल प्रदेश की ओर आता हुआ नहीं देखा गया है। जब भी पश्चिमी विक्षोभ आता है, जिसकी वजह से हमें बारिश और बर्फबारी देखने को मिलती है और टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जाती है जोकि इन दिनों देखने के लिए नहीं मिल रहा है। इसलिए टेंपरेचर में बढ़ोतरी हुई है।”
इसके साथ ही कहा कि “मौमस की बात करें मुख्य रूप से बारिश की, बर्फबारी की बात करें लगभग अब पारा हिमाचल प्रदेश के मुख्य जिले खासतर चंबा जिला और कांगड़ा और लाहौल और स्पीति के कुछ एक हल्की बारिश हम लोगों को देखने को मिलेगी। बाकी सब जगह मुख्यत: मौसम ड्राइ रहने वाला है और लगभग अगले 10 दिनों तक कोई भी मौसम में बदलाव होने की संभावना हिमाचल प्रदेश में नहीं है।”