Shimla: नशीली दवाओं से दूर रहने और अच्छी सेहत को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने रविवार को शिमला में हाफ मैराथन का आयोजन किया।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। दौड़ में 2,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, मैराथन के प्रतिभागियों ने युवाओं को नशे की जद में न आने की अपील की, उन्होंने खेल को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
सीनियर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हर साल आयोजित होने वाली मैराथन का मकसद लोगों और खासकर युवाओं को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि “सबसे पहले तो मैं हिमाचल पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दूंगा। और बधाई दूंगा कि उन्होंने नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए हाफ मैराथन की शुरुआत किया है। पिछली बार भी हुआ था और इस बार भी। आप लोगों ने देखा होगा, बच्चों से लेकर के दिव्यांग जन तक इस कार्यक्रम में हैं, इस दौड़ में हैं।”
एसपी संजय गांधी ने बताया कि “लगभग 2000 से ज्यादा पार्टिसिपैंट्स आज इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। और ये हाफ मैराथन है, जो कि हिपा में जाके वहां से यू टर्न होगा। डिफरेंट-डिफरेंट फॉर्मेट्स में इसमें प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। हर एज के लोग हिस्सा ले रहे हैं। हमें आशा है कि ड्रग्स का जिस प्रकार से दुष्प्रभाव हमारे समाज पे हुआ है, इस प्रकार के कदमों से जो है, लोग सचेत भी होंगे, अवेयर भी होंगे, अवेकन भी होंगे।”