Shimla: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया, जिसके अनुसार राज्य में आगामी 30 सितंबर तक मानसून रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा समेत कई मध्य-पर्वतीय जिलों और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा जैसे मैदानी जिलों में बारिश होने की बात कही है।
किन्नौर और लाहौल-स्पीति के उच्च पर्वतीय जिलों में मिला-जुला मौसम रहने की उम्मीद है।साथ ही 11 से 15 सितंबर तक पूरे राज्य में हल्की बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से 62 सड़कें बंद हो गई हैं और कई बिजली योजनाएं भी बाधित हो गई हैं।
शिमला में 30, मंडी में 16, कांगड़ा में 10, कुल्लू में दो और किन्नौर, ऊना, सिरमौर और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सड़कें बंद हैं, स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने कहा कि बारिश की वजह से 17 बिजली योजनाओं पर भी असर पड़ा है।