Shimla: शिमला में भारी बारिश की वजह से पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक गुरुद्वारे के पास जमीन धंस गई, यहां पार्किंग बनाई जा रही थी। शिमला नगर निगम के कमिश्नर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि “यह स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट था, पार्किंग का जो यहां पर शॉपकीपर थे और ट्रांसपोर्टेस थे उनको रिहैबिलिटेट करना था। यह छह करोड़ 75 लाख का प्रोजेक्ट है जिसपे काम चला हुआ था, पर जो सड़क वाली साइड को 14, 15 फीट दीवार तो हमने पहले ही रिटेनिंग वॉल लगाई थी। पर भारी बारिश के कारण जो कल मॉर्निंग में भी हुई और शाम को आठ बजे के करीब जो इसका कुछ पार्ट है रोड का वह धंस गया था। तो उसका जान माल का नुकसान नहीं हुआ है पर हम उसको रिस्टोरेशन वर्क कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर ये पूरा रिस्टोर किया जाएगा।”
लोगों के मुताबिक उन्हें पहले से ही जमीन धंसने की आशंका थी, लिहाजा वहां से सामान हटा दिया गया था, पीडब्ल्यूडी ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। शिमला नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री ने कहा कि” यह स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट था, पार्किंग का जो यहां पर शॉपकीपर थे और ट्रांसपोर्टेस थे उनको रिहैबिलिटेट करना था। ये छह करोड़ 75 लाख का प्रोजेक्ट है जिसपे काम चला हुआ था, पर जो सड़क वाली साइड को 14, 15 फीट दीवार तो हमने पहले ही रिटेनिंग वॉल लगाई थी। पर भारी बारिश के कारण जो कल मॉर्निंग में भी हुई और शाम को आठ बजे के करीब जो इसका कुछ पार्ट है रोड का वह धंस गया था। तो उसका जान माल का नुकसान नहीं हुआ है पर हम उसको रिस्टोरेशन वर्क कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर ये पूरा रिस्टोर किया जाएगा।”