Shimla: शिमला के बजाय सोलन बना पर्यटकों के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन

Shimla:  हिमाचल प्रदेश जाने वाले सैलानियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, इस साल मई तक राज्य में पहुंचने वाले टूरिस्टों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा है।

टूरिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक मई के आखिर तक लगभग 32 हजार विदेशी टूरिस्टों समेत 74 लाख से ज्यादा सैलानी हिमाचल प्रदेश पहुंचे, पिछले साल इसी दौरान लगभग 23 हजार विदेशी सैलानियों समेत लगभग 72 लाख सैलानी आए थे, यानी करीब 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म डिपार्टमेंट का कहना कि रहने के इंतजाम बेहतर होने की वजह से सैलानियों ने राज्य में ज्यादा वक्त बिताया जिससे व्यापारियों की कमाई में भी इजाफा हुआ है। हैरानी की बात है कि शिमला को पीछे छोड़ते हुए सोलन सैलानियों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ है।टूरिज्म डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा सैलानी कुल्लू आए और उसके बाद सोलन और शिमला पहुंचे।

पर्यटन और नागरिक उड्डयन के डायरेक्टर मानसी सहाय ठाकुर ने कहा कि “कोविड और नैचुरल डिजास्टर की वजह से एक जो मंदी आई थी थोड़ी सी उसको हम लोगों ने, राज्य सरकार ने भी काफी इस पर प्रयास करके जो भी कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर्स थे या जो कनेक्टिविटी पर काम करना था वो बहुत से हमने कदम उठाए थे, आदरणीय मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों में और हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ वर्षों में जो मंदी आई थी, पिछले कुछ सालों से, कोविड के बाद से अब हम लोग उसको अच्छी तरह से हम लोगों मे रिकवर किया है।”

इसके साथ ही कहा कि “पर्यटक यहां जो आ रहे हैं, हमें जो फीडबैक मिला है होटल एसोसिएशन और ट्रेवल एसोसिएशन इन सब से तो उससे हमें पता चल रहा है कि उनकी ऑक्यूपेंसी भी बहुत बढ़िया है। और लोग जो आ रहे हैं इधर समय भी बिता रहे हैं। यानि जो नंबर ऑफ नाइट स्टे का है वो भी अच्छा चल रहा है, जिसके कारण जो लॉकल बिजनेस है उसको भी फायदा हो रहा है और उनको भी बिजनेस मिल रहा है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *