Share Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 102 अंक टूटा

Share Market:  शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही जिससे बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर तनाव और अमेरिकी शुल्क बढ़ने को लेकर चिंताओं के बीच कारोबारी धारणा प्रभावित होने से बाजार में गिरावट आई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी बाजार प्रभावित हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 102 अंक गिरकर 84,961 पर वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी करीब 38 अंक टूटकर 26,140 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स बाजार में मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील सबसे ज्यादा गिरे जबकि टाइटन, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और सन फार्मा बढ़त के साथ बंद हुए।

बाजार विशेषज्ञ शरद कोहली ने बताया कि अमेरिका की नीतियों की वजह से दुनिया भर में हालात थोड़े जटिल हो गए हैं। बाजार इस समय असमंजस में हैं। बाज़ार तेज़ी से ऊपर जाना चाहते हैं क्योंकि भारत की विकास गाथा अभी भी बरकरार है। मुझे लगता है कि बहुत कुछ कंपनियों के नतीजों पर निर्भर करेगा। बाज़ार का रुझान शुरू हो चुका है और ज़ाहिर है, सबसे बड़ा कारक 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट है, जो रविवार को पड़ रहा है। खबर है कि यह रविवार को या शायद एक-दो दिन आगे-पीछे पेश हो सकता है। ये कुछ अहम कारक हैं। वैसे तो बाज़ार काफी असमंजस में है, ऊपर जाने के लिए बेताब है, लेकिन भू-राजनीति और भू-आर्थिक परिस्थितियां इसे दबाए रख रही हैं

क्षेत्रीय स्तर पर ऑटो, तेल और गैस, दूरसंचार, बिजली, रियल एस्टेट, वित्तीय सेवाएं और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा; जबकि आईटी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, स्वास्थ्य सेवा, पूंजीगत वस्तुएं और फार्मा शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरकर जबकि सियोल का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए।

बुधवार को यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट चढ़कर बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशको ने मंगलवार को 107 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *