Share market: शेयर बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में छह दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया, दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। इसकी वजह मौजूदा भू-राजनैतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली के बावजूद निवेशकों का बाजार में खरीदारी करना रही।
हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजों के ऐलान ने भी कारोबारी गतिविधियों पर असर डाला। हालांकि, निवेशकों की निगाह बुधवार को आने वाले भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले पर रहेगी।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584 प्वाइंट उछलकर 81,634 पर जबकि एनएसई निफ्टी 217 प्वाइंट चढ़कर 25,013 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी सबसे ज्यादा चढ़े जबकि टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लुढ़के।
मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खास बढ़ोतरी देखी गई। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट में भी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 8,293 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।