Share Market: मीडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और सेबी के पेश किए गए नए एफएंडओ नियमों के बीच इक्विटी बेंचमार्क इ़ंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,769 प्वाइंट गिरकर 82,497 पर जबकि एनएसई निफ्टी 546 अंक टूटकर 25,250 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरे वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सबसे ज्यादा चढे।
सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही इसमें रियलिटी, ऑयल एंड गैस, आईटी, ऑटो, प्राइवेट सेक्टर बैंक, कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल सर्विस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई बढत के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिले जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे, वॉल स्ट्रीट बढत के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 5,579 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे,भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर बंद रहे।