Share Market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के आखिरी घंटे में बढ़त गंवाते हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सेशन को खत्म किया। हालांकि निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा, वहीं सेंसेक्स में 70 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। इसे ग्लोबल बाजारों के पॉजिटिव रुख के बीच आईटी शेयरों में खरीदारी से मदद मिली।
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा चढ़े जबकि एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
टेलिकॉम, आईटी और हेल्थकेयर शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी जबकि मीडिया, पीएसयू बैंक, पावर, मेटल और एफएमसीजी शेयरों की वजह से बाजार में गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो में तेजी जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,503 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।