Share Market: कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा बढ़ा, जबकि निफ्टी 383 अंक से ज्यादा चढा।
दोपहर डेढ़ बजे आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों की बदौलत सेंसेक्स 81,157 अंक पर पहुंच गया, दलाल स्ट्रीट पर स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने बढ़त दर्ज की।
निफ्टी 381.70 अंक बढ़कर 24,787.80 पर रहा, यह रिकवरी शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के लगातार पांचवें सेशन में पीछे रहने के बाद हुई।
सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल टैक्स में तेजी के बाद हेवी फोरन फंड आउटफ्लो से भी गुरुवार को बाजार पर असर पड़ा।