Sensex: सुस्त कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी करीब सपाट बंद हुए

Sensex: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त कारोबार से करीब सपाट बंद हुए। खुदरा महंगाई और अन्य आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखने को तरजीह दी।

कमजोर वैश्विक संकेतों का भी बाजार पर असर पड़ा। वॉल स्ट्रीट में रात भर की गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में व्यापक बिकवाली हुई। संभावित अमेरिकी मंदी की चिंताओं ने निवेशकों की भावना पर असर डाला और वो बाजार से दूर रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 74,102 पर जबकि एनएसई निफ्टी 37 अंक बढ़कर 22,497 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से सन फार्मा, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा बढत में रहे। इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जोमैटो सबसे ज्यादा गिरे।

टेलीकॉम, तेल और गैस, रियल्टी, हेल्थकेयर और मीडिया शेयरों ने बाजार की गति की अगुवाई की जबकि आईटी, बैंक और ऑटो शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट हरे निशान पर बंद हुए।

यूरोपीय बाजारों मिले जुले रुख पर कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बड़ीगिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 485 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *