Sand Art: नए साल पर सैंड आर्ट से हरियाली और विश्व शांति का संदेश

Sand Art:  सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपनी मनमोहक रेत कला के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दी और नए साल का जश्न मनाया।

मानस साहू ने एक खुशहाल और समृद्ध नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए रेत पर हरियाली को दिखाया और विश्व कल्याण का संदेश दिया।

कलाकृति भगवान जगन्नाथ की कृपा से स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती है, 20 फीट लंबी और 15 टन रेत से बनी इस भव्य कलाकृति को मानस साहू ने सात घंटे में तैयार किया था।

साहू ने कहा, “हमने नए साल की खुशी और समृद्धि की कामना करते हुए यह रेत कला बनाई है। हमने कला में हरियाली दिखाई है। अगर हम अधिक वृक्षारोपण करेंगे, तो अगली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।”

सैंड आर्टिस्ट का कहना है कि “न्यू ईयर स्पेशल, जो 2024 का जो साल है वो किस तरह सभी के लिए सुखमय औऱ समृद्धमय हो, उसी सोच के साथ हम लोगों ने ने कलाकृति बनाई है। हमने सभी जगह पर हरियाली को दिखाया है। जैसे हम लोग पेड़ ज्यादा से ज्यादा प्लांटेशन करें तो वास्तव में आने वाले दिनों में स्वस्थ समाज का निर्माण होगा औऱ जो हमारी जनरेशन है वो खुशी खुशी रह सकते हैं तो इसी सोच के साथ हमने ये सैंड कलाकृति बनाई है। 20 फीट लैंड का ये सैंड कलाकृति है और 15 टन हमने इसमें रेत का प्रयोग किया है औऱ सात घंटे लगे हमें ये तैयार करने में।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *