S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा, काफिले में शामिल हुई बुलेट प्रूफ कार

S. Jaishankar: पहलगाम आतंकी हमला, फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और इसके बाद भारत-पाकिस्तान में छिड़े संघर्ष से दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं। ऐसे में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है। विदेश मंत्री को पहले से ही जेड लेवल की सिक्योरिटी मिली हुई है। अब उनके काफिले में बुलेट प्रूफ गाड़ी को भी शामिल किया गया है।

सूत्रों ने पीटीआई वीडियो को बताया कि गृह मंत्रालय ने अब विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला लिया है।उनके काफिल में बुलेटप्रूफ कार शामिल की गई है, इसके अलावा दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एस. जयशंकर को इस समय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से ‘जेड’ लेवल की सशस्त्र सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन अब उनके पास पूरे देशभर में कहीं भी आने-जाने के लिए एक पूर्ण सुरक्षित गाड़ी होगी।

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद हालिया खतरे के आकलन के बाद उनकी सुरक्षा अपग्रेट करने को कहा जा रहा था। पिछले साल अक्टूबर में विदेश मंत्री जयशंकर का सुरक्षा स्तर ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ लेवल की कर दी गई थी, सीआरपीएफ ने तब दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का प्रभार ले लिया था।

70 साल के जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम की ओर से लगातार जेड लेवल की सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें देशभर में उनके आने-जाने और प्रवास के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो शामिल हैं।

सीआरपीएफ इस समय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत देश की 200 हस्तियों की वीआईपी सुरक्षा कवर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *