Rupee: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 12 पैसे चढ़कर 88.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा में निर्यातकों को समर्थन देने और घरेलू मुद्रा में स्थिरता लाने के लिए कई उपायों की घोषणा के बाद रुपये में तेजी आई।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 की अपनी चौथी मौद्रिक नीति समीक्षा रेपो दर को 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने और तटस्थ रुख बनाए रखने की घोषणा के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ।
इसके अलावा, घरेलू बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रिजर्व बैंक गवर्नर द्वारा निर्यातकों की सहायता के लिए घोषित अतिरिक्त उपायों ने घरेलू मुद्रा को और मजबूत किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.79 पर खुला और 88.65 के उच्च स्तर को छुआ और अंत में 88.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की मजबूती है। मंगलवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि मौद्रिक नीति के फैसले और निर्यातकों को समर्थन देने के कई उपायों से रुपये में स्थिरता आएगी। इससे रुपये में और मजबूती आएगी। घरेलू बाजारों में मजबूती और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, रुपये को और मजबूत कर सकती है।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.75 पर रहा।
चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिका में सरकारी वित्त पोषण रूकने से कुछ विभागों में कामकाज ठप होने और उपभोक्ता भावना के निराशाजनक आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। अमेरिकी उपभोक्ता धारणा अप्रत्याशित रूप से 96 के पूर्वानुमान के मुकाबले 94.2 पर आ गई।’’
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.54 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक कच्चे तेल की गिरती कीमतें भी घरेलू मुद्रा को मदद कर सकती हैं। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी और अमेरिकी वीजा शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर चल रही चर्चा इसकी तेजी को सीमित कर सकती है।’’
चौधरी ने कहा कि डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 88.35 से 88.90 के बीच रहने का अनुमान है। घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 715.69 अंक बढ़कर 80,983.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 225.20 अंक बढ़कर 24,836.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।