Republic Day 2025: कड़ाके की ठंड के बीच कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल हुई

Republic Day 2025: 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं। कड़ाके की ठंड में दिल्ली के कर्तव्य पथ सेना की अलग-अलग टुकड़ियां रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल कर रही हैं।

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स को आमंत्रित करता है।

पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के रूप में आए थे, जबकि 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने इस अवसर को गरिमा प्रदान की थी।

2021 और 2022 में कोविड-19 महामारी के कारण गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *