Reliance: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल ) ने बताया कि उसके बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। समूह की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसका एलान किया गया था। आरआईएल के बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में जाएगी।
आरआईएल ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है।
बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट को कंपनी के योग्य शेयरधारकों को 10 रुपये के एक मौजूदा शेयर के बदले में 10 रुपये के ही एक नए शेयर जारी करने पर अपनी मंजूरी दे दी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को मौजूदा 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने पर अपनी मुहर लगा दी है।
बता दे कि साल 2017 में 1:1 बोनस इश्यू से पहले, रिलायंस ने 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था।