Reasi: जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जांच शुरू कर दी है, एनआईए की टीम रियासी में उस जगह पहुंची जहां आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला किया था।
इस हमले में नौ लोगों की जान चली गई, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया।
बता दें कि रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें बस ड्राइवर को गोली लग गई और उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खाई में गिर गई।
डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि “हमारे सर्च टीम जो हैं वो अभी भी बाहर हैं, कुछ एरिया हैं जो हमने पहनाने हैं, कुछ प्रूव हैं उनको हमने आईडेंटिफाई किया है, क्योंकि यहां पर बहुत ही जंगली और पहाड़ी टाइप का एरिया है इसमें हमें हमारी जो लीड आ रही है उस पर हमने 11 टीम को तैनात किया है, आर्मी और सीआरपीएफ की सभी टीमें हमारे साथ काम कर रहीं हैं और सारी फोर्स का एक मिलाजुल काम यहां चल रहा है।”