Ravan Dahan: देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा के मौके पर रावण दहन किया जा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका के विजयदशमी समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि ‘अहंकार पर विनम्रता के विजय का पर्व है’.
दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने द्वारका के ‘रावण दहन’ में हिस्सा लिया, वह रामलीला सोसायटी की 11वें भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जहां उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।
इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है।
Ravan Dahan: 
पीएम मोदी ने कहा कि अत्याचारी रावण पर भगवान श्रीराम के विजय का पर्व है, हम इसी भावना के साथ हर साल रावण दहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं और विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का भी विधान है. इसके साथ ही अयोध्या की अगली रामनवमी पर राम लला के मंदिर में गूंजा हर स्वर पूरे दुनिया को हर्षित करने वाला