Ratan Tata: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि रतन टाटा के निधन से न केवल भारत ने बल्कि मानवता ने एक दयालु लीडर को खो दिया है और ऐसी अच्छी आत्माएं दुर्लभ होती हैं।
ठाकरे ने कहा, “रतन टाटा सर के निधन से न केवल भारत ने बल्कि मानवता ने एक दयालु लीडर खो दिया है। वो एक बिजनेस टाइकून थे, जो लोगों की भलाई में भी उत्कृष्ट थे।”
ठाकरे ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा, “मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा, न केवल व्यापार और परोपकार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए या केवल जानवरों के प्रति उनकी करुणा के लिए बल्कि उनकी विनम्रता के लिए भी जो मैंने उनसे मिलने पर हर बार देखी। ऐसी अच्छी आत्माएं दुर्लभ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”