Pollution: साइकिल चलाना पॉल्यूशन का सॉल्यूशन है- खेल मंत्री मनसुख मांडविया

Pollution: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ पहल की शुरुआत की, उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लड़ने और फिट रहने के लिए सभी के लिए साइकिल चलाना सबसे बेहतर विकल्प है।

‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार’ पहल के कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों में किया गया। शुरुआत के बाद अब इस पहल के तहत हर देशभर में विभिन्न साइकिलिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ” पीएम मोदी ने फिट इंडिया का नारा दिया है, फिट इंडिया के नारे को साकार करने के लिए साइकिलिंग एक उपाय हो सकता है, साइकिलिंग से बेस्ट एक्सरसाइज हो जाती है, साइकिलिंग पॉल्यूशन का सॉल्यूशन है, हम फिट हैं, तो समाज स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ समाज की समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

इसलिए हम ‘फिट इंडिया’ के मुहिम के भाग के रूप में हम सब लोग संडे सुबह में सात बजे एक घंटे साइकिलिंग के साथ जुड़िए, स्वयं को फिट रखिए, स्वयं को स्वस्थ रखिए और स्वयं को स्वस्थ रखिए और स्वयं को स्वस्थ रखके समाज को स्वस्थ बनाइए और स्वस्थ समाज से हम समृद्ध राष्ट्र के प्रधानमंत्री जी के नारे को साकार करिए।”

One thought on “Pollution: साइकिल चलाना पॉल्यूशन का सॉल्यूशन है- खेल मंत्री मनसुख मांडविया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *