Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी सफलता है।
राणा को बहुत जल्द ही अमेरिका से भारत लाए जाने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ उसके आवेदन को खारिज कर दिया है।
शाह ने कहा कि ‘‘तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति की बड़ी सफलता है।’’ गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास भारत के सम्मान, भूमि और लोगों पर हमला करने वालों को न्याय के दायरे में लाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘उसे यहां लाया जाएगा और मुकदमे और सजा से सामना कराया जाएगा।ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता है।’’
अमित शाह ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के समय जो लोग सत्ता में थे, वे राणा को मुकदमे का सामना कराने के लिए भारत नहीं ला सके।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का प्रयास है कि जिन लोगों ने भी भारत की जमीन, भारत का सम्मान और भारत के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है वो भी हमारे कानून के जद में लाना चाहिए और मैं मानता हूं कि तहव्वुर राणा का यहां वापस आना ये मोदी सरकार की कूटनीति की बहुत बड़ी सफलता है।”