PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

PNB:  सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईपी) को इक्विटी शेयर जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, पीएनबी ने बयान में कहा कि उसने 103.75 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर लगभग 48.19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए।

यह आवंटन 109.16 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य से 4.96 प्रतिशत की छूट पर था। बैंक ने कहा कि उसका क्यूआईपी इश्यू 23 से 26 सितंबर, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पीएनबी ने कहा, “बैंक को क्यूआईपी इश्यू के लिए म्यूचुअल फंड, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), बीमा कंपनियों के सहित कई पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से 41,734 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैंं, जो 2,500 करोड़ रुपये के आधार निर्गम आकार का 16.7 गुना और 5,000 करोड़ रुपये के कुल निर्गम आकार का 8.3 गुना है।”

उन्होंने कहा कि क्यूआईपी इश्यू (निर्गम) के माध्यम से जुटाई गई पूंजी से बैंक के शेयर इक्विटी टिअर-1 (सीईटी-1) यानी मुख्य पूंजी अनुपात और कुल मिलाकर पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) में बढ़ोत्तरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *