PM Modi Birthday: बीजेपी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगी बीजेपी देश भर में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगा, ये एक ऐसी प्रथा है जिसको बीजेपी पिछले कई वर्षों से हर साल मनाती आ रही है।
प्रधानमंत्री खुदअपने जन्मदिन पर कई विकास पहलों के शुभारंभ का हिस्सा होंगे, इसके साथ ही आज ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी है, इसलिए पीएम मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पीएम विश्वकर्मा योजना” को लॉन्च करेंगे. जिसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है।
PM Modi Birthday: 
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।”
इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करने और द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.