PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी के 49 साल होने पर लोकतंत्र के इस काले दिन को याद किया, पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने इमरजेंसी का विरोध किया।
पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी का काला दिवस हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के उस संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बेहद सम्मान करता है। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लगाया, उन्हें हमारे संविधान के प्रति अपने प्यार का इज़हार करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस में आपातकाल वाली मानसिकता आज भी मौजूद है, भारत की जनता कांग्रेस की हरकतों को जान चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल में देश को जेलखाना बना दिया गया था। केवल सत्ता पर बने रहने के लिए, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हर लोकतांत्रिक सिद्धांत की अवहेलना की और देश को जेल में बदल दिया।
इसके साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति कांग्रेस से असहमत था, उसे प्रताड़ित और परेशान किया गया, सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाने के लिए सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की गईं। 18वीं लोकसभा के पहले दिन सोमवार को आपातकाल लगाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के बीच नोंक झोंक देखने को मिली।