PM Modi: अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत-अमरीका के बीच वैश्विक रणनैतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी किया कि “एनएसए सुलिवन ने प्रधानमंत्री को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (आईसीईटी) पहल के तहत सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेलीकम्युनिकेशन, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और अंतरिक्ष जैसे सेक्टरों के बारे में।”
इस दौरान प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ हालिया बातचीत को याद किया। पीएमओ ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने वैश्विक भलाई के लिए व्यापक वैश्विक रणनैतिक साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने और नए कार्यकाल में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।”
बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। भारत वैश्विक बेहतरी के लिए भारत-अमरीका वैश्विक रणनैतिक भागीदारी को और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है।” इससे पहले एनएसए अजीत डोभाल और सुलिवन के बीच भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी।