PM Modi: देश में सातवें और आखिरी दौर के लोकसभा चुनाव की वोटिंग एक जून को होगी, चुनाव खत्म होने से पहले ही पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान शुरु हो चुका है, प्रधानमंत्री यहां एक जून तक ध्यान में रहेंगे।
इससे पहले कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले उस मंदिर में पूजा-अर्चना की जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। इस मंदिर को भगवती अम्मन मंदिर भी कहा जाता है, भगवा कपड़े पहने और हाथ में रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने अंदर ध्यान कर रहे हैं।
ध्यान अवस्था में बैठे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें सामने आईं हैं, यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री स्मारक पर रुकेंगे, यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है, जिन्होंने 1892 के आखिर में समुद्र के अंदर चट्टानों पर ध्यान लगाया था।