PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मणिपुर के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं, मणिपुर ने भारत की प्रगति में अहम योगदान दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है। मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर भी लोगों को बधाई दी और कामना की कि ये दिन राज्य के अद्वितीय इतिहास और समृद्ध विरासत का जश्न मनाए।
उन्होंने कहा कि “त्रिपुरा के लोगों की समृद्धि और सद्भाव की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक और पोस्ट में कहा, ‘‘मेघालय के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं! आज मेघालय की अद्भुत संस्कृति और वहां के लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है।आने वाले समय में मेघालय प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए।”