PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच आपसी देशों के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
इस दौरान पीएम मोदी ने वांगचुक को हिमालयी राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया।
दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए वांगचुक ने मोदी से स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी, व्यापार और निवेश, अंतरिक्ष और प्रौद्योगिकी सहित अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने देने पर जोर दिया।
दोनों नेताओं के बीच ‘गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी’ को लेकर भी बातचीत हुई, जो भूटान के विकास को गति देने और भारत के सीमावर्ती इलाकों के विकास के लिए वांगचुक की दूरदर्शी परियोजना है।
वांगचुक के साथ भूटान की रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक और भूटानी सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं, वांगचुक ने भूटान की प्रगति और समृद्धि में मदद करने के लिए पीएम मोदी और भारत के लोगों का आभार जताया।