PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे, इस दौरान वह भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
बैठक के लिए बीजेपी कार्यालय जाने से पहले पीएम मोदी के शुक्रवार शाम 4:15 बजे तक भुवनेश्वर पहुंचने की उम्मीद है। वहां से वो राजभवन के लिए रवाना होंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी 30 नवंबर और एक दिसंबर को डीजीपी सम्मेलन में भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भुवनेश्वर पहुंचेंगे।
पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन पहली बार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।
कटक पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने बताया कि “एक सुरक्षाबल है, सिक्योरिटी ब्लैंकेट तैयार किया गया है। जिसमें राज्य पुलिस, राज्य सशस्र पुलिस, कमिश्नरेट के अपने साधन, हमारे आतंकरोधी दस्ते, सेंट्रल पुलिस के सशस्र बल, राज्य एवं केंद्र के आसूचना बल के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए सुरक्षा बल तैयार किया गया है।”