PM Modi: प्रधानमंत्री को मिले 600 से ज्यादा तोहफे 17 सितंबर को नीलाम किए जाएंगे

PM Modi: संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले गिफ्ट्स और स्मृति चिन्हों की एग्जिबिशन के जरिए भव्य ऑक्शन का आयोजन कर रहा है, ऑक्शन में पारंपरिक कला की एक पूरी सीरीज रखी गई है। यह सीरीज जीवंत पेंटिंग, मूर्तियों, स्वदेशी हस्तशिल्प, आदिवासी कलाकृतियों का प्रदर्शन करती हैं।

इनमें पारंपरिक अंगवस्त्रम, शॉल, टोपी, औपचारिक तलवारें और बहुत कुछ शामिल हैं। खास कलेक्ट किए गए आइटमों में राम मंदिर के मॉडल, श्री द्वारकाधीश मंदिर, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां, चांदी के फिलाग्री, खादी शॉल, गोंड कला और महबुबानी के पार्ट्स शामिल हैं। भव्य ऑक्शन का उद्घाटन पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार, 17 सितंबर से शुरू होगा होगा। ये ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और दो अक्टूबर तक बड़े पैमाने पर जनता के लिए खुला रहेगा।

बिक्री के लिए उपलब्ध 600 आइटमों में से लगभग 100 स्मृति चिह्नों को राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है, आयोजकों के मुताबिक यह आयोजन का छठा एडिशन है, जहां पीएम मोदी को मिले उपहारों को ऑक्शन के लिए रखा जाएगा, ऑक्शन से इकट्ठा होने वाले धन का उपयोग स्वच्छ गंगा मिशन को समर्थन देने के लिए किया जाएगा।

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट असिस्टेंट क्यूरेटर स्वाती तिवारी  “यह जो ऑक्शन प्रोजेक्ट है इसमें 600 प्लस ऑब्जेक्ट आए हैं 600 के करीब और 100 आप डिस्प्ले में देख सकते हैं। इसमें सिल्वर और गोल्ड ऑब्जेक्ट भी आते हैं तो जो उनकी जो प्राइसिंग है वो ज्यादा होती है बाकी के मुकाबले और एथलीट्स हैं जो हमारे वो पैरालंपिक से जीतकर आए हैं उनके जो शूज बगैरह हैं और उनके जो भाले वगैरह हैं उनकी कॉस्टिंग थोड़ी ज्यादा रखी गई है।”

नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट के सहायक क्यूरेटर  डॉ. संजीव कुमार गौतम ने बताया कि “देश के किसी भी कोने में और विश्व के किसी भी कोने में माननीय प्रधानमंत्री जब भी जाना होता है तो एक लोगों का हुजूम होता है। लोगों का एक उनके प्रति प्यार है समर्पण है। उसको प्रदर्शित करता है। तो ये प्रदर्शनी है इसको छह सालों से प्रदर्शित किया जाता है एनजीएमए के तहत इसमें पूरे देश से जहां भी प्रधानमंत्री का जाना होता है। लोगों का जो प्यार है उनके प्रति सम्मान है और समर्पण है। उसका जो भाव है लोगों का, तो विभिन्न प्रकार के लोग, कालाकार समुदाय के लोग, क्राफ्टमैन बहुत सारे आप देखेंगे इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के आइटम हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *