PM Modi: दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी स्कूली बच्चों से मिलने पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी को अपने करीब पाकर बच्चे भी बेहद खुश दिखे।
अपने 98 मिनट के संबोधन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी उस सेक्शन में गए जहां स्कूली बच्चे बैठे थे। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और उनसे हाथ भी मिलाया, स्कूली बच्चों ने खुशी जताई कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री को इतने करीब से देखने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के भाषण से बहुत प्रेरित हुए, छात्राओं का कहना है कि “आज मुझे प्राइम मिनिस्टर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इतने क्लोजअप से मिले, उन्होंने सबसे हाय-हैलो किया, वे स्पेशियली बच्चों से ऊपर मिलने आए। मैं माननीय प्रधानमंत्री की शुक्रगुजार हूं। हम बहुत शुक्रगुजार हैं कि हमें मोदी जी से मिलने का मौका मिला, वह इतने बढ़िया वक्ता हैं। हम उनसे मिलकर बेहद खुश हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “हम 15 दिन से रिहर्सल कर रहे थे, हमें इतना अच्छा लगा। मोदी ने इतनी अच्छी स्पीच दी, उसमें उन्होंने सब बातों को शामिल किया- जियो पॉलिटिकल, महिला सुरक्षा, कैसे आगे बढ़ेंगे, मोदी जी का पूरा प्लान रेडी है। लिटरली हमें बहुत मजा आया।”